Agniveer GD Practice Set Paper 2023, Army Gd Previous Year Paper 2023, Army Model Test Paper 2023, army gd original question paper, army gd science question in hindi pdf,army gd general science pdf download,army gd science question pdf,army gd science question in hindi,army science question pdf,army science questions in hindi
1. निम्न में से किस राज्य से होकर गंगा नहीं गुजरती है ?
Ganga does not pass through which of the following states?
( A ) आंध्र प्रदेश/Andhra Pradesh
( B ) उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh
( C ) प ० बंगाल/West Bengal
( D ) बिहार/Bihar
2. विक्रम बत्रा ने परमवीर चक्र किस युद्ध में प्राप्त किया था? In which war did Vikram Batra get Paramveer Chakra?
( A ) 1971 का युद्ध/1971 war
( B ) 1962 का भारत-चीन युद्ध/Indo-China war of 1962
( C ) None OF these
( D ) कारगील युद्ध/Kargil war
3. प्रायद्वीप वह होता है जो —
Peninsula is that which is —
( A ) तीन ओर सेस्थल से घीरा रहे/Moved from the ground on three sides
( B ) चारों ओर से जल से घीरा रहे/Stirred with water from all around
( C ) तीन ओर से जल से घीरा रहे/Stirred with water from three sides
( D ) None Of These
4. चिल्का झील का संबंध भारत के किस राज्य से है ?/ chilka lake is associated with which state of India?
( A ) उडीसा/Orissa
( B ) उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh
( C ) राजस्थान/Rajasthan
( D ) गुजरात /Gujarat
5. गुरूनानक देव का जन्म कब हुआ ?
When was Guru Nanak Dev born?
( A ) 1469 ई०
( B ) 68 ई ०
( C ) 563 ईसा पूर्व
( D ) 1627 ई ०
6. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट हिंदी फिल्म पुरस्कार किसे दिया गया? Who was awarded the Best Hindi Film Award at the 68th National Film Awards?
- तुलसीदास जूनियर/Tulsidas Junior
- सोरारई पोटरु/Soorarai Pottru
- ताण्हाजी/Tanhaji
- None OF these
7. निम्न में कौन भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी है ?/ Which of the following is the most fertile soil of India?
( A ) जलोढ़ मिट्टी/Alluvial soils
( B ) बांगर/Bangar
( C ) लेटेराइट/Laterite
( D ) लाल /red
8. शिपकिला दर्रा कहाँ पर स्थित है ?
Where is Shipkilla Pass located?
( A ) हिमाचल प्रदेश/HP
( B ) उत्तर प्रदेश/UP
( C ) मध्य प्रदेश/MP
( D ) None of these
9. गलवान घाटी का संबंध भारत में कहाँ है ?
Where is the relation of Galvan Valley in India?
( A ) उत्तराखंड/Uttarakhand
( B ) लद्दाख/Ladakh
( C ) सिक्किम/Sikkim
( D ) असम/Assam
10. गोदावरी नदी का उद्गम होता है?
Does the Godavari river originate?
( A ) त्र्यंबकेश्वर पहाड़ी/Trimbakeshwar Hill
( B ) अमरकंटक पहाड़ियां/Amarkantak Hills
( C ) जानापाव पहाड़ियां/Janapav hills
( D ) None of these
11. सूर्य की कौन सी किरण गर्मी प्रदान करती है ?/ Which ray of the sun provides heat?
( A ) अल्फा किरण/Alpha ray
( B ) अवरक्त किरण/infrared ray
( C ) गामा किरण/gamma ray
( D ) इनमें से कोई नहीं
12. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Who was the Governor General of India during the Revolt of 1857?
( A ) डलहौजी/Dalhousie
( B ) कैनिंग/Canning
( C ) ट्रिपल/triple
( D ) डोकरी
13.मानव शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज यकृत में _____ के रूप में संग्रहीत होता है।
Excess glucose in the human body is stored in the liver as _____.
- ग्लाइकोजन/glycogen
- None OF these
- ग्लूकोज/glucose
- ग्लिसरीन/glycerin
14. ‘बलवंत राय मेहता समिति’ का गठन किया गया था?/ The ‘Balwant Rai Mehta Committee was formed?
( A ) केंद्र राज्य संबंधों के लिए/Center for State Relations
( B ) नदी जल बंटवारे के लिए/For the sharing of river water
( C ) पंचायती राज व्यवस्था/’Panchayati Raj System
( D ) None of these
15. ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ की स्थापना किस वर्ष की गई? in which year ‘Central Reserve Police Force’ was established?
( A ) 1835
( B ) 1939
( C ) 1965
( D ) None of these
16. स्तनधारी हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
How many chambers are there in the mammalian heart?
( A ) 2
( B ) 3
( C ) 4
( D ) 5
17. कैल्शियम कार्बोनेट का सूत्र क्या है ?
What is the formula for calcium carbonate?
( A ) None of these
( B ) CaHCo3
( C ) Na2co3
( D ) CaCo3
18. स्थितिज ऊर्जा का सूत्र क्या है?
What is the formula for potential energy?
( A ) v = u + at
( B ) E =Mc2
( C ) None of these
( D ) mgh
19. पृथ्वी नीला क्यों दिखाई देती है ?
Why does the Earth appear blue?
( A ) अपवर्तन के कारण/due to refraction
( B ) परावर्तन के कारण/due to reflection
( C ) धूवण के कारण/due to smoke
( D ) प्रकिर्णन के कारण/due to scattering
20. मायोपिया रोग का दूसरा नाम क्या है ?
What is another name for myopia disease?
( A ) दूर दृष्टि दोष/far-sightedness
( B ) निकट दृष्टि दोष/Nearsighted
( C ) कलर ब्लाइंडनेस/Color blindness
( D ) इनमें से कोई नहीं
21. हेपेटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
Which part of the human body does hepatitis affect?
( A ) यकृत/liver
( B ) None of these
( C ) मस्तिष्क/brain
( D ) गला/Throat
22. बिटामिन B2 का रासायनिक नाम क्या है?/ What is the chemical name of bitamine B2?
( A ) राइबोफ्लमिंग/Riboflaming
( B ) थाइमिन/Thymine
( C ) रेटिनॉल/Retinol
( D ) एक्जॉर्बिक अम्ल /Exorbic acid
23. नाइट्रोजन का खोज किसने कि ?
Who discovered nitrogen?
( A ) प्रिस्टले/Priestley
( B ) रदर फोर्ड/RutherFord
( C ) केवेन्डिस/Cavendis
( D ) जे ० जे ० थॉमसन/JJ Thomson
24. एक हेक्टेयर में कितना वर्ग मीटर होता है ?/ How much square meter is in one hectare?
( A ) 100 वर्ग मीटर/100 sq.m.
( B ) 1,000 वर्ग मीटर/1,000 square meters
( C ) 10,000 वर्ग मीटर/10,000 square meters
( D ) 10 वर्ग मीटर/10 square meters
25. निम्न में से कौन विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करता है? Which of the following converts electrical energy into sound energy
( A ) लाउडस्पीकर/Loudspeaker
( B ) माइक्रोफोन/Microphone
( C ) डायनेमो/Dynamo
( D ) मोटर/Motor
26. श्यानता का SI मात्रक क्या होता है?
What is the unit of viscosity?
( A ) कैण्डला/Kandla
( B ) ल्यूमेन/lumen
( C ) N.S/M2
( D ) हट्ज/Hatz
27. सबसे बड़ी चिडिया कौन सी है ?
What is the biggest bird?
( A ) मोर/Peacock
( B ) एमू/Emu
( C ) ऑस्ट्रिच/Ostrich
( D ) इनमें से कोई नहीं
28. किस ग्रह के पास अपना कोई उपग्रह नहीं है ?/ Which planet does not have its own satellite?
( A ) शुक्र /Venus
( B ) मंगल/Mars
( C ) वृहस्पति/Jupiter
( D ) शनि /Saturn
29. निम्न में से किस आकाशीय पिण्ड में अपना प्रकाश होता है? Which of the following celestial bodies has its own light?
( A ) तारा/star
( B ) उपग्रह/Satellite
( C ) None of these
( D ) उल्का पिण्ड/Meteorite
30. न्यूटन(SI), ग्राम और _____ के हिसाब से भार का मात्रक क्या होता है? What is the unit of weight according to Newton (SI), gram and _____?
( A ) None oF these
( B ) अर्ग/Argn
( C ) डाइन/Dyan
( D ) जूल /Jule
31. 48 – [ 18 – { 16 – ( 5-4 + 1 )] को सरल करें ।
Simplify 48 – [ 18 – { 16 – ( 5-4 + 1 )]
( A ) -44
( B ) 34
( C ) -54
( D ) 44
32. दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है। यदि उनका योगफल 135 है, तो छोटी संख्या क्या है? The ratio of two numbers is 4: 5. If their sum is 135, what is the smaller number?
( A ) 75
( B ) 60
( C ) 50
( D ) 90
33. राम की मासिक आय का 75 % , 600 रू है , तो उसकी मासिक आय कितनी है ? 75% of Ram’s monthly income is Rs 600, so what is his monthly income?
( A ) 800 रू०/Rs 800
( B ) 450 रू०/Rs. 450
( C ) 900 रू०/Rs. 900
( D ) 250 रू०/Rs 250
34. A, B, C do a work in 10, 15, 12 days? In how many days will the three work together? A, B, C किसी काम को 10, 15, 12 दिन में करते हैं? तीनों मिलकर उस कार्य को कितने दिन में करेंगे?
( A ) 4
( B ) 5
( C ) 6
( D ) 7
35. राम की उम्र मोहन की उम्र से 20% कम है, तो मोहन की उम्र राम की उम्र से कितना प्रतिशत अधिक है? Ram’s age is 20% less than Mohan’s age, so what percentage of Mohan’s age is more than Ram’s age?
( A ) 20 %
( B ) 25 %
( C ) 30 %
( D ) इनमें से कोई नहीं
36. किसी ड्रम का ⅖ भाग केरोसिन गिर गया, तो ड्रम में कितना प्रतिशत केरोसिन बचा ? If ⅖ of the kerosene of a drum has fallen, what percentage of kerosene is left in the drum?
( A ) 50 %
( B ) 60 %
( C ) 70 %
( D ) 80 %
37. यदि ( 7x + 3 )/2 = 19 तो x का मान क्या होगा ?/ If (7x + 3) / 2 = 19 then what will be the value of x?
( A ) 1
( B ) 3
( C ) 5
( D ) इनमें से कोई नहीं
38. 3x + 8 = x + 12 हो , तो x का मान क्या होगा ?/ If 3x + 8 = x + 12, what will be the value of x?
( A ) 2
( B ) 4
( C ) -2
( D ) इनमें से कोई नहीं
39. शंकु के आयतन का सूत्र होता है?
What is the formula for the volume of the cone?
( A ) ⅓𐍀r²h
( B ) ⅓𐍀rh
( C ) ⅓𐍀rh²
( D ) None of these
40. 90² – 85² = ?
( A ) 1237
( B ) 1210
( C ) 1269
( D ) 0875
41. 1 से 10 तक सभी सम संख्याओं का योग कितना होगा? What will be the sum of all even numbers from 1 to 10?
( A ) 30
( B ) 55
( C ) 25
( D ) इनमें से कोई नहीं
42. दो संख्याओं का म ० स ० 14 और ल० स० 588 है । यदि एक संख्या 84 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात करें? / The two numbers are HCF 14 and Lcm 588. If one number is 84, find the other number.
( A ) 98
( B ) 96
( C ) 90
( D ) 94
43. 20 और 30 के बीच कितनी रूढ़ संख्याएँ हैं ?/ How many prime numbers are between 20 and 30?
( A ) 3
( B ) 2
( C ) 4
( D ) 5
44. 5 अंकों की सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर कितना होगा? What will be the difference between the largest and the smallest 5-digit number?
( A ) 99990
( B ) 98999
( C ) 89999
( D ) 99998
45. प्रथम पाँच विषम संख्याओं का औसत निकालें ।/ Find the average of the first five odd numbers.
( A ) 10
( B ) 5
( C ) 7
( D ) 4
46. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या होगा ? What will happen in place of the question mark in the following series?
4, 6, 9, 13, .? , 24
( A ) 11
( B ) 06
( C ) 17
( D ) 18
47. ACEG : NPRT :: ADGJ : ?
ACEG : NPRT :: ADGJ : ?
( A ) NRTX
( B ) ORVX
( C ) NQSU
( D ) NQTW
48. यदि किसी सांकेतिक भाषा में VICTORY को YLFWRUB लिखा जाता है , तो उसी भाषा में FAILURE को क्या लिखा जाएगा ? If VICTORY is written YLFWRUB in a sign language, what will FAILURE be written in the same language?
( A ) JELOXUH
( B ) IDLOXUH
( C ) JDLKWUH
( D ) IDOLKUH
49. 26 जनवरी 2012 को कौन सा दिन था ?
What was the day on 26 January 2012?
( A ) सोमवार
( B ) मंगलवार
( C ) बुधवार
( D ) गुरूवार
50. अंग्रजी वर्णमाला में बाईं ओर से 18 वें अक्षर के बाईं ओर 10 वाँ अक्षर कौन सा होगा? Which will be the 10th letter to the left of the 18th letter from the left in the English alphabet?
( A ) B
( B ) A
( C ) H
( D ) I
Full Video With Answer Key